Monday 1 July 2019

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में मनाया गया “विश्व योग दिवस”


आज दिनांक 21 जून 2019 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में “विश्व योग दिवस” पूरी उर्जा एवं उत्साह से मनाया गया | इस वर्ष का “विश्व योग दिवस” UNO द्वारा सुझाई गयी  विषयवस्तु “Yoga for Climate Actionएवं भारत सरकार द्वारा सुझाई गयी विषयवस्तु “Yoga for Heart Care" को ध्यान में रखते हुए मनाया गया | छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने विषयवस्तु पर आधारित अपने व्याख्यानों से समस्त छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया | छात्र-छात्राओं ने कई पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता फैलाई | इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य  श्री वीरेंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर विद्यालय के योग शिक्षक श्री नीरज राठौर के मार्गदर्शन योगाभ्यास किया | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य  श्री वीरेंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सन 2015 में हमने पहला “विश्व योग दिवस” मनाया था एवं इस वार हम पांचवा “विश्व योग दिवस” मना रहे हैं | उन्होंने आगे बताया कि आज का मानव जीवन बहुत ही व्यस्तता भरा है और हम अपनी सेहत का ध्यान रखने में कोताही बरतते हैं | उन्होंने सभी को अपनी जीवनचर्या में योग को शामिल करने का आग्रह किया ताकि हम अपने आप को स्वस्थ रख सकें एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिशित कर सकें | उन्होंने आज के “विश्व योग दिवस” पर  छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि “करो योग रहो नीरोग” | उन्होंने आगे बताया कि योग का प्रारंभ भारत से ही हुआ था और आज हर व्यक्ति का फ़र्ज़ बनता कि हम सभी योग का प्रचार एवं प्रसार करें और फिर से भारत अपनी खोई हुई “विश्व गुरु” की पदवी को प्राप्त कर सके | 

No comments:

Post a Comment