Tuesday 30 January 2018

संस्कृत नाटिका मंचन में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्रतिभागीओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

विगत दिनों केंद्रीय विद्यालय संगठन, गुरुग्राम संभाग के द्वारा आयोगित "संस्कृत नाटिका मंचन" का आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-१ चंडीमंदिर (हरियाणा) में आयोजित किया गया ! इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्र-छात्राओं के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए ! कुमारी रुपाली कुमारी सिंह को उसके उत्कृष्ट अभिनय के लिए पुरे संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ! केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह प्रतिभागीओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए ! केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर परिवार की तरफ से प्रतिभागीओं एवं स्नातक शिक्षक (संस्कृत) श्री कांशी राम को बहुत बहुत बधाई !












Saturday 20 January 2018

Conduct of 8th Smart Kid General Knowledge Olympiad : 16 Jan 2018

8th Smart Kid General Knowledge Olympiad with collaboration of "Silver Zone Foundation, New Delhi" conducted in the Vidyalaya on 16 Jan 2018.  Total 179 students from class 1 to 10 were registered for the examination and 170 students participated in the ibid examination.











Thursday 18 January 2018

युवा दिवस समारोह - १२ जनवरी २०१८ - केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर

आज दिनांक १२ जनवरी २०१८ को स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में युवा दिवस के रूप में मनाया गया ! इस अवसर पर श्री शंकर लाल माली, स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं श्री केशव राम शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष ने राम क्रिशन मिशन द्वारा संचालित जागरूक नागरिक कार्यक्रम पर प्रकाश डाला ! अंत में प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं कार्यों से शिक्षा लेते हुए उनके बताये गए रास्तों पर चलने की आवश्यकता पर बाल दिया !