Friday 24 August 2018

केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में संकुल स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ उपायुक्त हमीरपुर के द्वारा किया गया



आज दिनांक 24 अगस्त 2018 को केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में केन्द्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग के धर्मशाला संकुल का सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता व राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ  मुख्यातिथि डॉ. ऋचा वर्मा, अध्यक्षा विद्यालय प्रबंधन समिति एवं उपायुक्त जिला हमीरपुर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया और इस प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया |

इस वर्ष की सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता का विषय “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के विषय पर आधारित है | इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में धर्मशाला संकुल के 9 विद्यालयों के कुल 389 छात्र-छात्राएं एवं 41 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग ले रही हैं |  इस समारोह में लोक नृत्य (असम), काव्यपाठ, रचनात्मक लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न विद्यालय इस वर्ष के राज्य विषय (असम) पर आधारित अपनी परियोजनाओं  का भी प्रदर्शन करेंगे | विजेता  प्रतिभागी संभागीय स्तर पर होने वाली सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी व राष्ट्रीय एकता शिविर में धर्मशाला संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे | प्रतियोगिता के सफल निष्पादन एवं  निष्पक्ष जाँच के लिए विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी शिक्षाविदों को भी आमंत्रित किया गया है |
मुख्यातिथि महोदया डॉ. ऋचा वर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में इस समारोह के सफ़ल आयोजन की कामना की तथा  संविधान एवं भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर प्रकाश डाला तथा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते  हुए  आह्वाहन किया कि वे श्रेष्ठ भारत निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिशित करें |


संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ एवं सदभावना दिवस का आयोजन

आज दिनांक 20 अगस्त 2018 को विद्यालय के प्रांगन में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ माँ सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया | संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत सप्ताह भर में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना हैं | इसी के साथ विद्यालय में भारत रत्न श्री राजीव गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिन को सदभावना दिवस के रूप में मनगा गया | वक्ताओं ने अपने भाषणों के माध्यम से श्री राजीव गाँधी की जीवनी एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला | सदभावना दिवस पर छात्रों एवं शिक्षकों ने सदभावना शपथ ली |



Celebration of Independence Day

The 72nd Independence Day celebrated in the Vidyalaya with great pump and show. the flag hoisting was carried out by the Head of the Institute followed by various cultural activities and speeches by the students and teachers.  Sweets distribution organised for the students.



BOOK JACKET AND BOOK MARK DESIGNING COMPETITION

Book Jacket and Book Mark designing competition for the session 2019-19 organised in the Vidyalaya Library on 08 Aug 2018 for various classes. the students took part actively and shown keen interest in the event. The glimpse of the competition is given the photographs given below :-






Wednesday 8 August 2018

Launching of "egyanshala App" - KV Hamirpur - 07 Aug 2018

On 07th Aug 2018 Ms. Shilpi Beacta, SDM Hamirpur launch the "egyanshala App" developed by Sh. RC thakur, PGT (CS) of KV Hamirpur during her visit to the Vidyalaya to chair the "Vidyalaya Management Committee Meeting.  She also honoured the students of "Student Council" of the Vidyaalaya.  She expressed happiness over the CBSE Result of Class 10th and 12th for the session 2017-18 and asked the teachers and students to achieve better results this year too. She also ingratiated the newly developed Language Laboratory.



 

Wednesday 1 August 2018

Excellence Trophy for 100% Result in Class Xth CBSE-2018

केंद्रीय विद्यालय संगठन, गुरुग्राम संभाग की तरफ से केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर को  सत्र २०१७-18 में कक्षा Xth का शानदार परीक्षा परिणाम देने हेतु "Excellence Trophy"प्रदान की गयी | विद्यालय के प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह ने इस ट्राफी को उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन, गुरुग्राम संभाग के हाथों ग्रहण किया एवं उन्होंने इस ट्राफी को अध्यापकों एवं छात्रों को समर्पित किया |