Friday 2 October 2020

Special Quiz on 02nd October Celebration

Dear Students.

Kindly open the link given below and attempt the special quiz designed on celebration of 02 October. 

 

Special Quiz on 02nd October Celebration

https://quizizz.com/join?gc=07794992

 


 

K R Sharma

Librarian

Tuesday 29 September 2020

Audio Books to Read

 Kindly open the links given below as per the classes mentioned or depends upon your choice to listen very useful audio books:-

For Primary Classes : 100 Fairy Tales - Bedtime Stories

https://soundcloud.com/mezzakids/sets/100-fairy-tales-stories-for


 For Classes 6 to 8 : Cinderella's Story

https://soundcloud.com/n-ng-ng-4/cinderella-story-bedtime-stories-stories-for-kids-fairy-tales-my-pingu-tv

 



For Classes 9 to 12 : Wings of Fire

https://soundcloud.com/illayaraja_p/wings-of-fire-audio-book-english-by-drapj-abdul-kalam-full

 


The students are advised to open the above links as per suggestion or your choice and enjoy the audio books.  This is very useful resource especially in COVID-19 period to relax your mind and enhance your knowledge.

 

Keshav Ram Sharma

Librarian

29 Sep 2020

 

Friday 17 April 2020

HOME BASED DIGITAL LEARNING FOR ALL CLASSES

Keeping in view the lockdown in the country,  Library KV Hamirpur offer the opportunity to the students and the teachers to access Teaching Learning Materials  for all the classes for Home Based Digital Learning.

For Primary Classes (1-5), Kindly Click on it and then on the Link appears



For Classes 6 to 8, Kindly click on it and then on the Link appears



For Class (9 & 10, Kindly Click on it and then on the Link appears



For Class 11, Kindly Click on it and then on the Link appears



Disclaimer : We have not developed the content.  However the useful contents are collected 
                      from various resources and composed for the benefits of students.


                                                                                                           Thank you.

Saturday 7 March 2020

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 2019 के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर सम्मानित


केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर को बाहरवीं के छात्र-छात्राओं के गत मार्च 2019 में आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से समान्नित किया गया | केन्द्रीय विद्यालय संगठन के गुरुग्राम संभाग के हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा के 53 विद्यालयों में उत्कृष्टता प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया | विज्ञान संकाय में विद्यालय ने उत्कृष्टता प्रदर्शन सूचकांक में 78.06 अंक हासिल करते हुए इस वर्ग में संभाग भर में प्रथम प्राप्त किया वहीँ वाणिज्य संकाय में विद्यालय ने उत्कृष्टता प्रदर्शन सूचकांक में 65.5 अंक हासिल किये | विद्यालय का समाग्र उत्कृष्टता प्रदर्शन सूचकांक 74.06 अंकों के साथ संभाग भर में तीसरा स्थान रहा | विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं ट्राफी 29 फरवरी 2020 को गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त के हाथों ग्रहण की एवं विद्यालय में आकर प्राचार्य ने इस प्रमाण पत्र एवं ट्राफी को समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को समर्पित करते हुए उन्हें सौंपी | समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की तरफ से उन्होंने गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त को भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन का भरोसा दिलाया |

Tuesday 3 March 2020

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्रों का Zee TV “माइंड वॉर टी वी शो” के लिए चयन


केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के कक्षा आठवीं के छात्र अरिन्दम शार्थ पंडित एवं कक्षा नववीं के छात्र आयुष सिंह का Zee TV पर प्रसारित होने वाले “माइंड वॉर टी वी शो” के लिए चयन हुआ है | विद्यालय संयोजिका श्रीमती प्रवीण कुमारी ठाकुर ने बताया कि इस शो के लिए स्कूल के बच्चों ने अप्रैल 2019 में नामांकन करवाया था और Zee 5 App डाउनलोड करने के बाद बच्चों ने “ऑनलाइन क्विज़” में भाग लिया | देश भर से 5000 विद्यालयों के 6 लाख छात्र-छात्राओं ने “ऑनलाइन क्विज़” में भाग लिया और उनमें से 96 छात्र-छात्राओं का क्वार्टर फाइनल के लिए चयन हुआ था | दोनों छात्र “ऑनलाइन ऑडिशन” के बाद “माइंड वॉर टी वी शो” में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने 13 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 तक शूटिंग के लिए जयपुर होकर आये हैं | यह कार्यक्रम Zee TV पर प्रत्येक रविवार 26 जनवरी 2020 से सुबह 10:00 बजे प्रसारित होगा | केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्रों पर फिल्माया एपिसोड इस कार्यक्रम के तहत 09 फरवरी 2020 को सुबह 10:00  बजे प्रसारित होगा |
प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया कि हमारे छात्र-छात्राओं में बहुत क्षमताएं हैं बस ज़रूरत हैं तो एक उचित मंच की एवं उपयुक्त मार्गदर्शन की और इस दिशा में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर हमेशा प्रयत्नशील रहेगा एवं भविष्य में भी छात्र-छात्राओं की क्षमताओं को निखारने का प्रयास जारी रहेगा |

Monday 2 March 2020

प्राथमिक अनुभाग के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गए


 
आज दिनाकं 27.02-20 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर (हि० प्र० ) के प्राथमिक विभाग में सहगामी पाठ्यक्रम क्रियाकलाप के अंतर्गत सत्र 2019-20 में सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढकर भाग लिया | विभन्न प्रकार के क्रियाकलाप जैसे सुलेख प्रतियोगिता (हिंदी/अंग्रेजी), कविता पाठ ,चित्रकला, एकलगान , राखी बनाना ,कहानी सुनना, ग्रीटिंग कार्ड ,दीया और पाट सजाना | विभिन्न सदनों के बीच में भी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जैसे प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, सामूहिकगान और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें से 93 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान हासिल किया ,92 प्रतिभागियों ने दूसरा स्थान हासिल किया और 98 प्रतिभागियों ने तीसरा स्थान हासिल किया | सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य सुनील चौहान द्वारा इनाम और प्रमाण-पत्र वितरित किये गये |उन्होंने समस्त विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि आने वाले सत्र 2020-21 में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में समस्त छात्र-छात्राओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिएप्रेरित किया |

Saturday 29 February 2020

एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


आज दिनांक 29 जनवरी 2020 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में एक भारत श्रेष्ट भारत- कार्यक्रम के अंतर्गत तेलंगाना प्रदेश पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें विद्यालय के  विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी चित्रकला के माध्यम से  तेलंगाना राज्य  की  संस्कृति, सभ्यता और जनजातीय क्षेत्र की झलक  को अपनी कलाकृतियों के माध्यम से दर्शाने का सफल प्रयास किया | इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने विद्यार्थियों को उनकी श्रेष्ठ कलाकृतियों के लिए शुभकामनाएं दी और  अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए नित नए तरीके  खोजने के लिए प्रेरित किया और साथ में  कार्यक्रम की संयोजिका  श्रीमती सीमा, स्नातकोतर शिक्षिका अर्थशास्त्र और श्री कमल किशोर चित्रकला अध्यापक  को प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु  बधाई दी  |

विद्यालय प्रबंधन समिति की वैठक का आयोजन


आज दिनांक 28 जनवरी 2020 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री हरकेश मीणा जिलाधीश हमीरपुर व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा की गई बैठक में श्री चिरंजीलाल मंडलाधिकारी हमीरपुर, श्री जसवंत सिंह,उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर, श्री विजय , क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर, श्री हेमंत, जिला लोक संपर्क अधिकारी हमीरपुर, श्री विवेक शर्मा, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग हमीरपुर, व श्री कुलदीप कुमार, उपनिदेशक, प्राथमिक शिक्षा हमीरपुरने समिति के सदस्यों के रूप मेंअपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | बैठक के दौरान विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत किया और व विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं जैसे फर्नीचर, विद्यालय भवन की मरम्मत,प्रार्थना सभा मैदान का विस्तार  और नए मंच का निर्माण करवाना, नए बास्केटबॉल के मैदान का निर्माण करवाना आदि समस्याओं को समिति के समक्ष रखा और सत्र की विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया  |
बैठकमेंविगतबैठकोंकेविभिन्नमुद्दोंकीसमीक्षाकीगईऔरलंबितकार्योंकोजल्दपूराकरनेकासुझावअध्यक्षमहोदयनेदिया |विद्यालय के पूर्व छात्रों व अध्यापक- अभिभावकों की संयुक्त समिति तैयार कर उनसे अनुदान स्वरूप  धनराशि एकत्रित कर विद्यालय के विभिन्न कार्यों व जरूरतों को पूर्ण करने का प्रयास करें |साथ में  कायाकल्प परियोजना के तहत विद्यार्थियों को इंजीनीयरिंग की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु योजना तैयार कर कार्यान्वित करने की सुझाव दिया | 
 विद्यालय की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को ध्यान पूर्वक सुना और इन्हें निपटाने के लिए अपनी अपेक्षित सहयोग के लिए आश्वस्त किया |
बैठक के अंत में 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत होने जा रहे श्री जसवंत सिंह , उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया |


केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन



स्काउट्स एवं गाइड्स गतिविधियाँ : 11 दिसम्बर 2019 को द्वितीय सोपान का आयोजन






चित्रकला प्रतियोगिता : तारे ज़मीन पर का आयोजन



केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में “ओलिंपियाड” का आयोजन



06 नवम्बर 2019 से 20 नवम्बर 2019 तक केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विभिन्न विषयों पर आधारित “सिल्वर जोन एजुकेशन फाउंडेशन, नई दिल्ली” के सहयोग से ओलिंपियाड का आयोजन करवाया गया | इस वर्ष अंग्रेजी में 11, हिन्ढी में 06, गणित में 37, सामान्य ज्ञान में 49 एवं विज्ञान में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया | गत वर्षों की भांति इस साल भी प्रतियोगिओं में खूब उत्साह था | गत वर्ष विद्यालय के प्रतिभागीओं का इस ओलिंपियाड में बहुत अच्चा प्रदर्शन रहा है | पिछले साल विद्यालय के छात्रा कुमारी रिया संस्था की “बेटी पढाओ” स्कीम के तहत चयन हुआ था एवं उसको प्रोत्साहन राशि रुपये 5000/- का नकद भुगतान संस्था की तरफ से किया गया था | इस ओलिंपियाड के विद्यालय संयोजक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष श्री केशव राम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी एक छात्रा के नाम की अनुशंसा इस प्रोत्साहन राशि के लिए भेजी जा चुकी है | विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया इस इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वंगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं एवं विद्यालय इस दिशा में हमेशा कार्यरत रहेगा | उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लें एवं विद्यालय का नाम रोशन करें |