Saturday 22 July 2023

आपदा राहत सहायतार्थ : मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने हेतु अपील

 

प्यारे छात्र-छात्राओं एवं आदरणीय अभिभावकों,

नमस्कार !

जैसा कि आप सभी को विदित है कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से लेकर आजतक हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टि, बादल फटने, नदी-नलों में बाढ़ तथा भू-सख्लन से अत्यधिक तवाही हुई है एवं बहुमूल्य सम्पति एवं जन-माल की क्षति हुई है | एक अनुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में लगभग 5000 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है | जो व्यक्ति हमें छोड़कर चले गए उनके लिए तो हम कुछ नहीं कर सकते बस प्रभु से प्रार्थना कर सकते हैं कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान देकर शांति प्रदान करें एवं परिवार को अमूल्य क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे | परन्तु ज़िन्दगी रुक नहीं सकती और जिनका माली नुकसान हुआ है उनकी सहायतार्थ ताकि उनकी ज़िन्दगी जल्दी से पटरी पर चल सके हम सब मिलकर छोटी-मोटी धनराशि एकत्र करके मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देकर उनकी सहायता करें यह हमारा नैतिक दायित्व बनता है | इस आवश्यकता को समझते हुए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों से विनम्र प्रार्थना करता है कि इस मुहिम को कामयाब करने के लिए यथा सामर्थ जितना धन जुटा सकें जुटाएं एवं विद्यालय में रखे दान-पात्र में आगामी सोमवार से लेकर बुधवार (24 जुलाई 2023 से लेकर 26 जुलाई 2023) तक जमा कर दें ताकि एकत्रित पैसे का बैंक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बनवाया जा सके | जो आदरणीय अभिभावक भी व्यक्तिगत तौर पर  दान देना चाहें वे भी विद्यालय के स्वागत कक्ष में रखे दान-पात्र में धनराशि गुप्त रूप से डाल सकते हैं | दान पुर्णतः ऐच्छिक एवं गुप्त होगा तथा प्राचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापकों की मौजूदगी में दान-पात्र को खोला जायेगा |

 

निवेदक

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर परिवार

22 जुलाई 2023

No comments:

Post a Comment