Wednesday 3 October 2018

केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में “स्पिक मैके” के कार्यक्रम ने किया सबको मंत्रमुग्ध





०३ अक्टूबर २०१८ को स्पिक मैकेसंस्था की ओर से केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में भारतीय संस्कृति के सरंक्षण को लेकर संस्था की ओर से  राजस्थानी लोक गीतों एवं सूफ़ी गीतों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया | अन्तराष्ट्रीय ख्यति प्राप्त प्रसिद्ध राजस्थानी लोकगायक श्री अनवर खान एवं उसके साथियों द्वारा बहुत मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गयी जिसमें साज एवं आवाज़ के साथ साथ वेशभूषा का बहुत ही आकर्षक संगम था | उनके गाये गए गानों केसरिया बालम पधारो म्हारो देश, भारो जला लो बला लो घर कद आओ सी, गोरबन्द नखरालो, तथा दम-दम मस्त कलंदरने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया एवं छात्र-छात्राओं को थिरकने पर मज़बूर कर दिया | दो घंटे चले इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया एवं अपनी लोक-संस्कृति को गानों के माध्यम से जानने का अवसर प्राप्त किया | विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती मीना कुमारी ने श्री अनवर खान एवं उसके समस्त साथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं उनका बेहतरीन प्रस्तुति के शुक्रिया अदा किया | इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के निदेशक जिनके सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं अपने पदाधिकारियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इतने अच्छे दल को चुनकर हमारे विद्यालय में भेजा |



 
                                            

Tuesday 2 October 2018

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाई



केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में दिनांक 02 अक्टूबर  2018 को गाँधी जी की 150वीं जयंती के साथ –साथ भारत के दुसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती धूमधाम से मनाई गयी | विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान दोनों महापुरुषों के छायाचित्रों पर  छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं अपने राष्ट्र निर्माताओं को याद किया  | इसके बाद शिक्षक एवं छात्र वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों की जीवनियों का व्याख्यान किया एवं उनके दर्शाए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया | विद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती मीना कुमारी ने छात्र-छात्राओं को बापू जी  एवं शास्त्री जी की जीवनी से सीख लेकर उसे जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया | इसके बाद समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने 150वीं गाँधी जयंती पर विशेष तौर पर आयोजित सर्व-धर्मं प्रार्थना सभा में भाग लिया | सर्व-धर्म प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय का वातावरण पूर्णतया भक्तिमय हो गया |