Saturday 29 February 2020

एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


आज दिनांक 29 जनवरी 2020 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में एक भारत श्रेष्ट भारत- कार्यक्रम के अंतर्गत तेलंगाना प्रदेश पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें विद्यालय के  विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी चित्रकला के माध्यम से  तेलंगाना राज्य  की  संस्कृति, सभ्यता और जनजातीय क्षेत्र की झलक  को अपनी कलाकृतियों के माध्यम से दर्शाने का सफल प्रयास किया | इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने विद्यार्थियों को उनकी श्रेष्ठ कलाकृतियों के लिए शुभकामनाएं दी और  अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए नित नए तरीके  खोजने के लिए प्रेरित किया और साथ में  कार्यक्रम की संयोजिका  श्रीमती सीमा, स्नातकोतर शिक्षिका अर्थशास्त्र और श्री कमल किशोर चित्रकला अध्यापक  को प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु  बधाई दी  |

विद्यालय प्रबंधन समिति की वैठक का आयोजन


आज दिनांक 28 जनवरी 2020 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री हरकेश मीणा जिलाधीश हमीरपुर व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा की गई बैठक में श्री चिरंजीलाल मंडलाधिकारी हमीरपुर, श्री जसवंत सिंह,उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर, श्री विजय , क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर, श्री हेमंत, जिला लोक संपर्क अधिकारी हमीरपुर, श्री विवेक शर्मा, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग हमीरपुर, व श्री कुलदीप कुमार, उपनिदेशक, प्राथमिक शिक्षा हमीरपुरने समिति के सदस्यों के रूप मेंअपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | बैठक के दौरान विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत किया और व विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं जैसे फर्नीचर, विद्यालय भवन की मरम्मत,प्रार्थना सभा मैदान का विस्तार  और नए मंच का निर्माण करवाना, नए बास्केटबॉल के मैदान का निर्माण करवाना आदि समस्याओं को समिति के समक्ष रखा और सत्र की विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया  |
बैठकमेंविगतबैठकोंकेविभिन्नमुद्दोंकीसमीक्षाकीगईऔरलंबितकार्योंकोजल्दपूराकरनेकासुझावअध्यक्षमहोदयनेदिया |विद्यालय के पूर्व छात्रों व अध्यापक- अभिभावकों की संयुक्त समिति तैयार कर उनसे अनुदान स्वरूप  धनराशि एकत्रित कर विद्यालय के विभिन्न कार्यों व जरूरतों को पूर्ण करने का प्रयास करें |साथ में  कायाकल्प परियोजना के तहत विद्यार्थियों को इंजीनीयरिंग की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु योजना तैयार कर कार्यान्वित करने की सुझाव दिया | 
 विद्यालय की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को ध्यान पूर्वक सुना और इन्हें निपटाने के लिए अपनी अपेक्षित सहयोग के लिए आश्वस्त किया |
बैठक के अंत में 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत होने जा रहे श्री जसवंत सिंह , उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया |


केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन



स्काउट्स एवं गाइड्स गतिविधियाँ : 11 दिसम्बर 2019 को द्वितीय सोपान का आयोजन






चित्रकला प्रतियोगिता : तारे ज़मीन पर का आयोजन



केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में “ओलिंपियाड” का आयोजन



06 नवम्बर 2019 से 20 नवम्बर 2019 तक केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विभिन्न विषयों पर आधारित “सिल्वर जोन एजुकेशन फाउंडेशन, नई दिल्ली” के सहयोग से ओलिंपियाड का आयोजन करवाया गया | इस वर्ष अंग्रेजी में 11, हिन्ढी में 06, गणित में 37, सामान्य ज्ञान में 49 एवं विज्ञान में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया | गत वर्षों की भांति इस साल भी प्रतियोगिओं में खूब उत्साह था | गत वर्ष विद्यालय के प्रतिभागीओं का इस ओलिंपियाड में बहुत अच्चा प्रदर्शन रहा है | पिछले साल विद्यालय के छात्रा कुमारी रिया संस्था की “बेटी पढाओ” स्कीम के तहत चयन हुआ था एवं उसको प्रोत्साहन राशि रुपये 5000/- का नकद भुगतान संस्था की तरफ से किया गया था | इस ओलिंपियाड के विद्यालय संयोजक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष श्री केशव राम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी एक छात्रा के नाम की अनुशंसा इस प्रोत्साहन राशि के लिए भेजी जा चुकी है | विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया इस इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वंगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं एवं विद्यालय इस दिशा में हमेशा कार्यरत रहेगा | उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लें एवं विद्यालय का नाम रोशन करें |

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में मनाई गयी गाँधी जयंती