LIBRARY & READER'S CLUB ACTIVITIES


BOOK JACKET & BOOK MARK DESIGNING COMPETITION : 08 AUG 2018

Book Jacket and Book Mark designing competition for the session 2019-19 organised in the Vidyalaya Library on 08 Aug 2018 for various classes. the students took part actively and shown keen interest in the event. The glimpse of the competition is given the photographs given below :-








केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में राष्ट्रीय पुस्तकालय

सप्ताह एवं पुस्तक मेले का संपन्न

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में १६ नवम्बर २०१७ से चला आ रहा राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आज समापन समारोह संपन्न हुआ ! इस दौरान पुस्तकालय में कई प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गयी – जैसे पुस्तक समीक्षा, कहानी लेखन, कविता पाठ, निंबध लेखन, आशु भाषण, बुक मार्क एवं पुस्तक आवरण डिजाइनिंग प्रतियोगिता आदि ! छात्रो ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया ! छात्रों ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए कई ईनाम प्राप्त किये !

समापन अवसर पर नवराज प्रकाशन, नई दिल्ली के सौजन्य से विद्यालय प्रांगन में “बाल पुस्तक मेला” का आयोजन किया गया ! प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके “बाल पुस्तक मेले” का शुभारम्भ किया और छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने खूब खरीददारी की ! अभिभावकों ने मुक्त कंठ से इस आयोजन की प्रशंसा की एवं आशा जताई की भविष्य में भी इसी प्रकार के आजोजन होते रहें ताकि छात्रों में स्वाध्याय के प्रति रूचि विकसित हो सके ! प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह ने छात्रों एवं अभिभावकों का आवाहन करते हुए कहा की पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र होती हैं एवं पुस्तक प्रेमी सबसे अधिक सुखी और धनी होता है ! अतः निरंतर पुस्तकें अध्यन की आदत का विकास नितान्त आवश्यक है !


हिन्ढी पखवाड़े में हिंदी पुस्तकों की प्रदर्शनी में भाग लेते छात्र - छात्राएं : 21 सितम्बर 2017





पुस्तक समीक्षा में भाग लेते छात्र - छात्राएं
पुस्तक समीक्षा प्रदर्शित करते छात्र - छात्राएं

बुक जैकेट प्रदर्शित करते छात्र - छात्राएं

उत्कृष्ट बुक मार्क एवं बुक जैकेट दिखाते छात्र - छात्राएं प्राचार्य महोदय के साथ

बुक मार्क प्रदर्शित करते छात्र - छात्राएं

बुक जैकेट प्रदर्शित करते छात्र - छात्राएं

2 comments: