Thursday 7 December 2017

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह एवं पुस्तक मेले का संपन्न



केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में १६ नवम्बर २०१७ से चला आ रहा राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आज समापन समारोह संपन्न हुआ ! इस दौरान पुस्तकालय में कई प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गयी – जैसे पुस्तक समीक्षा, कहानी लेखन, कविता पाठ, निंबध लेखन, आशु भाषण, बुक मार्क एवं पुस्तक आवरण डिजाइनिंग प्रतियोगिता आदि ! छात्रो ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया ! छात्रों ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए कई ईनाम प्राप्त किये !

समापन अवसर पर नवराज प्रकाशन, नई दिल्ली के सौजन्य से विद्यालय प्रांगन में “बाल पुस्तक मेला” का आयोजन किया गया ! प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके “बाल पुस्तक मेले” का शुभारम्भ किया और छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने खूब खरीददारी की ! अभिभावकों ने मुक्त कंठ से इस आयोजन की प्रशंसा की एवं आशा जताई की भविष्य में भी इसी प्रकार के आजोजन होते रहें ताकि छात्रों में स्वाध्याय के प्रति रूचि विकसित हो सके ! प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह ने छात्रों एवं अभिभावकों का आवाहन करते हुए कहा की पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र होती हैं एवं पुस्तक प्रेमी सबसे अधिक सुखी और धनी होता है ! अतः निरंतर पुस्तकें अध्यन की आदत का विकास नितान्त आवश्यक है !