Friday 22 April 2022

CELEBRATION OF EARTH DAY : KENDRIYA VIDYALAYA HAMIRPUR (HP)

 The students of K V HAMIRPUR enthusiastically participated in various activities to commemorate our benevolent Mother Earth. On the occasion of the Earth Day with Theme: Invest in our Planet, an array of creative activities was organized with a view to sensitize the children about the conservation of natural resources and to motivate them to do their bit towards making their planet even more beautiful.

 Be a Planter’ activity was organized which invigorated the young minds towards the conservation of wildlife. The students of classes XII and VIII turned Waste Bottles into Potters and learnt the art of reducing, reusing and recycling.

A special assembly was also held to celebrate the Mother Earth wherein the school Class VII A presented a mellifluous Action song which was dedicated to our blue planet. On this occasion, the Principal, Sh. Sunil Chauhan praised the efforts of all the students and asked them to thank the Mother Earth for all its bountiful gifts in the form of all flora, fauna and beautiful landscapes.

Other activities like ‘Poster Making’ and ‘Show and Tell’ gave the students a platform to showcase their artistic and creative skills. The corridors of the school reverberated with the thoughtful slogans raised by the students as they took a green walk to sensitize others about the importance of saving environment. With an aim to spread awareness amongst the young and adults alike, Sh. R C Thakur PGT CS encouraged the students to plant more and more plants.

‘Fancy Dress’ presentation was carried out by tiny tots of VI and VII Class. Ms Sonika Thakur focussed on the dire need to protect the Earth. The events of the Earth Day rekindled emotive concerns and instigated the youngsters to save, love and respect Mother Nature with all their heart and soul.









Wednesday 20 April 2022

Kendriya Vidyalaya Hamirpur in News : Career Counseling by Worthy Deputy Commissioner Hamirpur (HP) for Students

 



केन्द्रीय विद्यालय में उपयुक्तता हमीरपुर की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया करियर काउंसलिंग कार्यक्रम

 

 दिनांक 19 अप्रैल 2022 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हैं कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमारी  देव श्वेता बनिक, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने की | विद्यालय के दोनों कप्तानों कुमार विश्व शर्मा  और कुमारी शिखा  ने मुख्य अतिथि महोदया का विद्यार्थी द्वारा बनाए गए चित्र प्रदान करके स्वागत किया गया | विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने उपायुक्त महोदया  को टोपी व शाल पहना कर सम्मानित कियान गया | इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों और 40 अध्यापकों ने भाग लिया |

    विद्यार्थियों ने अपने करियर को अपनाने को लेकर के उनके मन पैदा होने वाली शंकाओं से संबंधित प्रश्न अध्यक्ष महोदया  से पूछे और उपायुक्त महोदया ने बारी-बारी से सभी विद्यार्थियों  की शंकाओं संबंधी प्रश्नों  और जिज्ञासाओं के निवारण हेतु जवाब प्रस्तुत किए |

    विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए महोदया ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को अपनी मजबूती एवं कमजोरियां जान पाने  में सक्षम करते हैं विद्यार्थियों को अपनी योग्यता और क्षमता का पता चलता है उन्होंने  बताया कि अपनी योग्यता और इंटरेस्ट के आधार पर कैरियर फील्ड का चुनाव करना चाहिए कैरियर का चुनाव न सिर्फ आपके सभी सपने पूरे कर सकता है बल्कि जिंदगी में आप जो बनना चाहते हैं वह बन सकते हैं और हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो |

    इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने उपायुक्त महोदया  का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि करियर काउंसलिंग का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की दुविधाओं व शंकाओं  से छुटकारा दिलाने में उन्हें मदद करेगा | जीवन में उनके लक्ष्यों को तय करने में उनकी मदद करेगा | वे  विद्यार्थी जो  मार्गदर्शन के अभाव में गलत करियर  चुन लेते हैं उन्हें उस से बचाएगा और अध्ययन करते समय अध्ययन सामग्री का चुनाव करने में सहायक होगा साथ में बताया कि आज का यह सत्र विद्यार्थियों में एक सकारात्मक ऊर्जा भरेगा और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा |

      अंत में विद्यालय के वरिष्ठतम अध्यापक श्री रमेश चन्द ठाकुर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं व मुबारक दी व उपायुक्त्ता महोदय को अपना  बहुमूल्य समय विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |













On 19th April 2022, Kendriya Vidyalaya Hamirpur organized a career counseling program for the students of class IX to XII. The program was presided over by Kumari Dev Shweta Banik, Deputy Commissioner, Kendriya Vidyalaya Hamirpur.

Ms. Vishwa Sharma and Kumari Shikha, both the captains of the school, welcomed the chief guest by providing the drawings made by the students. School Principal Shri Sunil Chauhan honored the Deputy Commissioner by presenting a cap and shawl. About 400 students and 40 teachers of the school participated in this program. The students asked questions related to the doubts arising in their mind about adopting their career and the Deputy Commissioner Madam in turn answered all the students regarding their doubts and queries.

While pacifying the curiosities of the students, Madam said that such programs enable the students to know their strengths and weaknesses. Choosing a career can not only fulfill all your dreams, but you can become whoever you want to be in life and you can achieve every goal. On this occasion, School Principal Mr. Sunil Chauhan while thanking the Deputy Commissioner said that this program of career counseling will help the students to get rid of their doubts . It will help them to decide their goals in life. Those students who choose wrong career due to lack of guidance will be saved from it and it will be helpful in choosing study material , Also today's session will fill a positive energy in the students and it will be important in making their future bright.In the end, Mr. Ramesh Chand Thakur, the senior most teacher of the school, congratulated and congratulated the entire school family for the successful organization of the program and thanked the Deputy Commissioner for providing his valuable time for the guidance of the students.

Enjoy the Poem Recitation by Anshika sharma Student of Class IXth

CELEBRATION OF EK BHARAT SHRESHTH BHARAT : THEME KERLA STATE

 


Friday 8 April 2022

CELEBRATION OF "WORLD HEALTH DAY" UNDER THEME "OUR PLANET, OUR HEALTH"

"Eco Club of the Kendriya Vidyalaya Hamirpur" celebrated "Word Health Day" under theme for the year 2022 "Our Planet, Our Health". Every year, the WHO highlights a new health topic that needs serious attention. 

An awareness programme on global crisis, climate changes leading to different health problem were presented using posters by the students under the able guidance of Mrs Roma Tegta, PGT (Bio) and Sh. Kamal Kishore, TGT (AE).  The students were sensitized to remain healthy by adopting healthy practices. The students explained each and every topic in extremely professional manner.

The Principal focused on importance of cleanliness, physical exercises and waste management.  A talk on the topic "Our Planet, Our Health" was the centre of attraction. Mrs Roma Tegta, PGT (Bio) shed light on the area of concern and individual's contribution to bring desired changes and ensure their participation for noble cause.

The students learnt about common global issues and their effects on our health with an emphasis on good eating habits and healthy day-to-day practices.

  





 




केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में "पुस्ताकोपहार" का आयोजन

आज दिनांक 05 अप्रैल 2022 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में पुस्तकोपहार दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सैकड़ों पुस्तकों का आदान-प्रदान किया | इस दौरान बच्चों ने अपनी पुरानी पाठ्य पुस्तकों एवं सामान्य पुस्तकों को नए छात्र-छात्राओं के लिए उपहार स्वरुप दिया एवं विद्यालय परिवार के सहयोग से इन पुस्तकों को नए बच्चों तक पहुँचाने में दानवीरों की मदद की | जहाँ पुस्तकों की भारी भरकम कीमतें एवं ऊपर से एक चिन्हित स्थान से पुस्तकें खरीदने का दबाव अक्षर कुछ विद्यालयों द्वारा डाला जाता है वहीँ इस तरह की पहल छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के लिए किसी राहत से कम नहीं है | इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पर्यावरण को बचाने की अपील की | कार्यक्रम के संयोजक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष श्री केशव राम शर्मा ने छात्र-छात्राओं के इस कार्य की सराहना की | साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों एवं मित्र के जन्म दिन पर अन्य उपहार न देकर अगर कोई अच्छी पुस्तक उपहार में दी जावे तो आमुक पुस्तक उपहार प्राप्त करने वाले की सम्पूर्ण  जिंदगी बदलने की क्षमता रखती है |

 

विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चे पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक होंगें तथा बच्चों में सहयोग की भावना विकसित होगी | उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया | उन्होंने यह भी कहा की पुस्तक दान सर्वोत्तम दान होता है जो अज्ञान को भगाता है | दान देने वाले छात्र-छात्राओं को उन्होंने दानवीर एवं पर्यावरण प्रहरी कहकर संबोधित किया | उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि दान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जरूरतमंद न कहकर उन्हें जागरूक कहना ज्यादा उचित होगा क्योंकि ये बच्चे सही मायने में पर्यावरण संरक्षण के सच्चे सिपाही हैं | जिन छात्र-छात्राओं ने पुस्तक दान में अहम् योगदान दिया उनके नाम इस प्रकार से हैं तरुण, आरुषी, पियूष, सृष्टि, पलक, रिद्धिमा कौंडल, सिमरन, साबिया, उदय, पियूष कपूर, अकांक्षा, नताशा, वैभव, आदित्य देव, मोहित, रिद्धिमा, मिशेल, अनन्या, पारुल, श्रद्धा, अक्षरा, आरिफ, सुकृति, आयुषी, जाह्न्वी, प्राची ठाकुर, सर्वेश, रिया, सयाना, अंतरा, अभिनव, आयुष्मान, वैद्हवी, ऋषिता, वंश रांणा, पारुल शर्मा, निलेश चंदेल इत्यादि |

  

अपील : पुस्तकोपहार उत्सव

 

प्यारे बच्चों ! जैसा कि आप जानते हैं कि केन्द्रीय विद्यालय प्रति वर्ष नये सत्र की शुरुआत में पुस्तक-उपहार उत्सव” (पुस्तकोपहार) मनाता है। इस उत्सव में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा की किताबों को विद्यालय पुस्तकालय में जमा करते हैं और अगर अगली कक्षा की पुस्तक उपलब्ध हो तो पुस्तकें प्राप्त करते हैं। केन्द्रीय विद्यालय की पुस्तकोंपहार योजना निःशुल्क है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ों को कटने से बचाना है, क्योंकि कागज पेड़ों से ही बनते हैं। एक सामान्य पेड़ से 16.67 कागज के रीम बनते हैं और एक रीम में 500 sheets होते हैं, तो एक पेड़ से 16.67×500=8335 sheets कागज बनता हैं। यदि आप सब इस पुस्तक उपहार योजना / उत्सव में पुरानी कक्षा की पुस्तकों को दान करके और अगली कक्षा की पुस्तकें प्राप्त करके भाग लेते हैं, तो जाने-अनजाने में कितने पेड़ों को कटने से बचा सकते हैं। ज़रा सोचिए।

प्यारे बच्चों ! केंद्रीय विद्यालय के इस “पुस्तकोपहार उत्सव में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लें औऱ सैंकड़ों पेड़ों को कटने से बचाकर धरती माता को ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले नुकसान से बचाने में अपना पूर्ण योगदान सुनिशित करें । अधिकांश छात्र अपनी पुस्तकें रददी वाले को देकर इस अमूल्य योगदान से बंचित रह जाते हैं | आप अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय आकर “स्वागत पटल” (Reception Counter) पर ड्यूटी पर तैनात अध्यापक / कर्मचारी / सुरक्षा गार्ड को अपनी पुस्तकें दिनांक 18 मार्च से लेकर 04 अप्रैल 2022 तक सौंप सकते हैं | ध्यान रहे कि आप अपनी पुस्तकें किसी रस्सी से बांधकर लायें एवं सबसे ऊपर एक कागज़ पर अपना नाम, कक्षा, अनुभाग, रोल नंबर इत्यादि लिखकर बांधें | सबसे अधिक एवं साफ सुथरी पुस्तकें दान करने वाले छात्र-छात्राओं को समान्नित भी किया जायेगा | आपकी ये पुस्तकें किसे दी जायेंगी इसका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जायेगा अर्थात पुस्तके प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का व्योरा दर्ज नही किया जायेगा इसे गुप्तदान समझें | जिन छात्र-छात्राओं को ये पुस्तकें चाहिए वे इन पुस्तकों को 05-06 अप्रैल को कक्षा प्रथम से पांचवी तक की पुस्तकें विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग से एवं कक्षा छः से नवमी तक की पुस्तकें विद्यालय के पुस्तकालय से प्राप्त कर सकते हैं |

   धन्यवाद

केशव राम शर्मा                                                                              श्री सुनील चौहान                               

पुस्तकालयाध्यक्ष                                                                       प्राचार्य