Friday 28 September 2018

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में "पुलिस की पाठशाला" कार्यक्रम का आयोजन

हमीरपुर, 27 सितम्बर 2018 गुरुवार के दिन विद्यालय में दैनिक समाचार पत्र "अमर उजाला" के सौजन्य से "पुलिस की पाठशाला" कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में हमीरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बलबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की एवं जिला जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री सतीश शुक्ला विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे | दोनों ही अधिकारियों ने कक्षा ग्यारवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं के साथ मंत्रणा की एवं उन्हें महत्वपूर्ण जानकरियां उपलब्ध करवाई | उन्होंने ने बच्चों को नशे से दूर रहने एवं यातायात के नियमों के पालन का  पाठ पढ़ाया | विद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती मीना कुमारी ने अतिथियों का विद्यालय प्रांगण में स्वागत एवं धन्यवाद किया | छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया |

Thursday 20 September 2018

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर का वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण आज

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर का वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण आज दिनांक 20 सितम्बर 2018 को केंद्रीय विद्यालय गुरुग्राम संभाग की सहायक आयुक्ता श्रीमती रमा रघुराम की अगुवाई में शिक्षा क्षेत्र की विभिन्न विधाओं में कुशल प्राचार्यों की एक टीम द्वारा आज किया जा रहा हैं | जिसमें शामिल हैं  श्री जुग्गल किशोर प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय चंडीमंदिर क्रमांक - 2, श्री गिरीश चंद प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय योल कैंट, श्री मोहित गुप्ता प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय जाखू हिल्स शिमला, श्री एस. डी. लखनपाल प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय बंगाना,  श्री राज कुमार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नलेटी, श्रीमती विनीता परशीरा प्राचार्या केंद्रीय विद्यालय नादौन तथा श्री राजीव रांणा मुख्याध्यापक केंद्रीय विद्यालय पालमपुर |केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह ने सुबह की प्रार्थना सभा में अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं विद्यालय की उपलब्धियों से सभी अतिथियों को परिचित करवाया |  निरिक्षण के दौरान सुबह की प्रार्थना सभा की एक झांकी छायाचित्रों के माध्यम से प्रस्तुत है |






Friday 7 September 2018

स्वच्छता पखवाड़ा एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता : सितम्बर 2018



शिक्षक दिवस समारोह - 05 सितम्बर 2018




DISASTER MANAGEMENT MOCK DRILL : 27 AUG 2018

A Mock Drill on Disaster Management covering two aspects i.e. Earthquake Management and Fire Fighting Practice was conducting in the Vidyalaya on 27 Aug 2018.  Sh. Rajender Chaudhary, Station Fire Officer Hamirpur was present during Mock Drill.

First of all Sh. Rajender Chaudhary, Station Fire Officer Hamirpur addressed the students of  Senior Classes and teach them the techniques to be adopted during Earthquake Management and Fire Fighting Practice.  He conducted a hands-on practice session during his address. The students of senior classes shown keen interest in the lecture as well as hands-on practice session which proved very useful during actual Mock Drill conducted soon after the address. 

During Earthquake Management session the students and teachers of all classes hide themselves under the tables.  Soon after this practice on a Fire alarm all the students of the Vidyalaya gathered in the ground.  Senior students reached there alogwith Fire Extinguishers and other fire Fighting Equipments.  Station Fire Officer Hamirpur addressed the entire school there and provided lot of information over Fire Safety.  He explained the definition of fire, types of fire and teaches the methods how to control the different types of fire.  He also teaches the techniques / procedures of first aid to handle the fire injuries and safety measures.

Later on a hands-on practice session was conducted under Station Fire Officer Hamirpur’s guidance for the students and teachers by using different types of Fire Extinguishers over different types of fires.  It was really a fine experience for the students and the staff. The Print media covered the Disaster Management Drill and find spaces in their daily edition.




सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का समपन्न - धर्मशाला संकुल