Monday 1 July 2019

कक्षा प्रथम में प्रवेश पाए गए छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन


आज दिनांक 18 अप्रैल 2019 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में कक्षा प्रथम में प्रवेश पाए गए छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया | इसमें कक्षा प्रथम में प्रवेश पाए गए छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया | छात्र-छात्राओं ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया एवं कविता इत्यादि सुना कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी |  विद्यालय के प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह ने नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के साथ केक काटकर इस अवसर पर उनको भेंट स्वरुप कापी कलम प्रदान किया | अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर छात्र-छात्राओं के चहुमुखी विकास के लिए वचनबद्ध है एवं पूरी लग्न के साथ विद्यालय के सभी कर्मचारी आपके बच्चों के भविष्य को सवांरने के लिए हर समय अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं | इसके साथ ही पिछले शैक्षिक सत्र में विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित किये गए ओलिंपियाड परीक्षाओं में अब्बल रहे छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रसस्ति-पत्रों के साथ सम्मानित किया गया | सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं में अर्पित सेठी, विकास डोगरा, गुंजन, दिव्यांश गर्ग, साहिल शर्मा, आशीष कुमार, अक्षय कुमार, पर्थ शर्मा, देवेश कुमार कालिया, हर्ष कौशल, अरिंदम शार्थ पंडित, आयुस सिंह, सिद्धार्थ, मोहित ठाकुर, लक्ष्य डोगरा, मीनाक्षी शर्मा, सागर इत्यादि शामिल हैं | अरिंदम शार्थ पंडित ने विज्ञान ओलिंपियाड में SOF एवं सिल्वर जोन एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित किये गए ओलिंपियाड में अब्बल रहते हुए 2500/- का नकद ईनाम राशि भी पाने नाम की | इसी के साथ सिल्वर जोन एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ़ से आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में रुपये 5000/- नकद राशि का चेक कुमारी सिया ने प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह के हाथों प्राप्त किया | विद्यालय के ओलिंपियाड संयोजक श्री केशव राम शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष ने बच्चों की कामयाबी पर प्रसन्नता जताई एवं आश्वाशन दिया कि चालू सत्र में और अधिक  छात्र-छात्राओं को ऐसे आयोजनों के लिए प्रेरित किया जाएगा एवं उचित मार्गदर्शन देकर बेहतर परिणाम दिए जायेंगे |

No comments:

Post a Comment