Wednesday, 20 April 2022

केन्द्रीय विद्यालय में उपयुक्तता हमीरपुर की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया करियर काउंसलिंग कार्यक्रम

 

 दिनांक 19 अप्रैल 2022 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हैं कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमारी  देव श्वेता बनिक, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने की | विद्यालय के दोनों कप्तानों कुमार विश्व शर्मा  और कुमारी शिखा  ने मुख्य अतिथि महोदया का विद्यार्थी द्वारा बनाए गए चित्र प्रदान करके स्वागत किया गया | विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने उपायुक्त महोदया  को टोपी व शाल पहना कर सम्मानित कियान गया | इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों और 40 अध्यापकों ने भाग लिया |

    विद्यार्थियों ने अपने करियर को अपनाने को लेकर के उनके मन पैदा होने वाली शंकाओं से संबंधित प्रश्न अध्यक्ष महोदया  से पूछे और उपायुक्त महोदया ने बारी-बारी से सभी विद्यार्थियों  की शंकाओं संबंधी प्रश्नों  और जिज्ञासाओं के निवारण हेतु जवाब प्रस्तुत किए |

    विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए महोदया ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को अपनी मजबूती एवं कमजोरियां जान पाने  में सक्षम करते हैं विद्यार्थियों को अपनी योग्यता और क्षमता का पता चलता है उन्होंने  बताया कि अपनी योग्यता और इंटरेस्ट के आधार पर कैरियर फील्ड का चुनाव करना चाहिए कैरियर का चुनाव न सिर्फ आपके सभी सपने पूरे कर सकता है बल्कि जिंदगी में आप जो बनना चाहते हैं वह बन सकते हैं और हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो |

    इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने उपायुक्त महोदया  का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि करियर काउंसलिंग का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की दुविधाओं व शंकाओं  से छुटकारा दिलाने में उन्हें मदद करेगा | जीवन में उनके लक्ष्यों को तय करने में उनकी मदद करेगा | वे  विद्यार्थी जो  मार्गदर्शन के अभाव में गलत करियर  चुन लेते हैं उन्हें उस से बचाएगा और अध्ययन करते समय अध्ययन सामग्री का चुनाव करने में सहायक होगा साथ में बताया कि आज का यह सत्र विद्यार्थियों में एक सकारात्मक ऊर्जा भरेगा और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा |

      अंत में विद्यालय के वरिष्ठतम अध्यापक श्री रमेश चन्द ठाकुर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं व मुबारक दी व उपायुक्त्ता महोदय को अपना  बहुमूल्य समय विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |













On 19th April 2022, Kendriya Vidyalaya Hamirpur organized a career counseling program for the students of class IX to XII. The program was presided over by Kumari Dev Shweta Banik, Deputy Commissioner, Kendriya Vidyalaya Hamirpur.

Ms. Vishwa Sharma and Kumari Shikha, both the captains of the school, welcomed the chief guest by providing the drawings made by the students. School Principal Shri Sunil Chauhan honored the Deputy Commissioner by presenting a cap and shawl. About 400 students and 40 teachers of the school participated in this program. The students asked questions related to the doubts arising in their mind about adopting their career and the Deputy Commissioner Madam in turn answered all the students regarding their doubts and queries.

While pacifying the curiosities of the students, Madam said that such programs enable the students to know their strengths and weaknesses. Choosing a career can not only fulfill all your dreams, but you can become whoever you want to be in life and you can achieve every goal. On this occasion, School Principal Mr. Sunil Chauhan while thanking the Deputy Commissioner said that this program of career counseling will help the students to get rid of their doubts . It will help them to decide their goals in life. Those students who choose wrong career due to lack of guidance will be saved from it and it will be helpful in choosing study material , Also today's session will fill a positive energy in the students and it will be important in making their future bright.In the end, Mr. Ramesh Chand Thakur, the senior most teacher of the school, congratulated and congratulated the entire school family for the successful organization of the program and thanked the Deputy Commissioner for providing his valuable time for the guidance of the students.

Enjoy the Poem Recitation by Anshika sharma Student of Class IXth

No comments:

Post a Comment