केंद्रीय विद्यालय
हमीरपुर के कक्षा आठवीं के छात्र अरिन्दम शार्थ पंडित एवं कक्षा नववीं के छात्र
आयुष सिंह का Zee TV पर प्रसारित होने वाले “माइंड वॉर टी वी शो” के लिए चयन हुआ
है | विद्यालय संयोजिका श्रीमती प्रवीण कुमारी ठाकुर ने बताया कि इस शो के लिए
स्कूल के बच्चों ने अप्रैल 2019 में नामांकन करवाया था और Zee 5 App डाउनलोड करने
के बाद बच्चों ने “ऑनलाइन क्विज़” में भाग लिया | देश भर से 5000 विद्यालयों के 6 लाख
छात्र-छात्राओं ने “ऑनलाइन क्विज़” में भाग लिया और उनमें से 96 छात्र-छात्राओं का
क्वार्टर फाइनल के लिए चयन हुआ था | दोनों छात्र “ऑनलाइन ऑडिशन” के बाद “माइंड वॉर
टी वी शो” में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने 13 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 तक
शूटिंग के लिए जयपुर होकर आये हैं | यह कार्यक्रम Zee TV पर प्रत्येक रविवार 26
जनवरी 2020 से सुबह 10:00 बजे प्रसारित होगा | केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के
छात्रों पर फिल्माया एपिसोड इस कार्यक्रम के तहत 09 फरवरी 2020 को सुबह 10:00 बजे प्रसारित होगा |
प्राचार्य श्री
सुनील चौहान ने बताया कि हमारे छात्र-छात्राओं में बहुत क्षमताएं हैं बस ज़रूरत हैं
तो एक उचित मंच की एवं उपयुक्त मार्गदर्शन की और इस दिशा में केंद्रीय विद्यालय
हमीरपुर हमेशा प्रयत्नशील रहेगा एवं भविष्य में भी छात्र-छात्राओं की क्षमताओं को
निखारने का प्रयास जारी रहेगा |
No comments:
Post a Comment