Monday, 2 March 2020

प्राथमिक अनुभाग के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गए


 
आज दिनाकं 27.02-20 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर (हि० प्र० ) के प्राथमिक विभाग में सहगामी पाठ्यक्रम क्रियाकलाप के अंतर्गत सत्र 2019-20 में सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढकर भाग लिया | विभन्न प्रकार के क्रियाकलाप जैसे सुलेख प्रतियोगिता (हिंदी/अंग्रेजी), कविता पाठ ,चित्रकला, एकलगान , राखी बनाना ,कहानी सुनना, ग्रीटिंग कार्ड ,दीया और पाट सजाना | विभिन्न सदनों के बीच में भी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जैसे प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, सामूहिकगान और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें से 93 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान हासिल किया ,92 प्रतिभागियों ने दूसरा स्थान हासिल किया और 98 प्रतिभागियों ने तीसरा स्थान हासिल किया | सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य सुनील चौहान द्वारा इनाम और प्रमाण-पत्र वितरित किये गये |उन्होंने समस्त विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि आने वाले सत्र 2020-21 में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में समस्त छात्र-छात्राओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिएप्रेरित किया |

No comments:

Post a Comment