Saturday, 7 March 2020

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 2019 के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर सम्मानित


केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर को बाहरवीं के छात्र-छात्राओं के गत मार्च 2019 में आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से समान्नित किया गया | केन्द्रीय विद्यालय संगठन के गुरुग्राम संभाग के हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा के 53 विद्यालयों में उत्कृष्टता प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया | विज्ञान संकाय में विद्यालय ने उत्कृष्टता प्रदर्शन सूचकांक में 78.06 अंक हासिल करते हुए इस वर्ग में संभाग भर में प्रथम प्राप्त किया वहीँ वाणिज्य संकाय में विद्यालय ने उत्कृष्टता प्रदर्शन सूचकांक में 65.5 अंक हासिल किये | विद्यालय का समाग्र उत्कृष्टता प्रदर्शन सूचकांक 74.06 अंकों के साथ संभाग भर में तीसरा स्थान रहा | विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं ट्राफी 29 फरवरी 2020 को गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त के हाथों ग्रहण की एवं विद्यालय में आकर प्राचार्य ने इस प्रमाण पत्र एवं ट्राफी को समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को समर्पित करते हुए उन्हें सौंपी | समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की तरफ से उन्होंने गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त को भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन का भरोसा दिलाया |

No comments:

Post a Comment