Saturday, 7 March 2020

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 2019 के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर सम्मानित


केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर को बाहरवीं के छात्र-छात्राओं के गत मार्च 2019 में आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से समान्नित किया गया | केन्द्रीय विद्यालय संगठन के गुरुग्राम संभाग के हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा के 53 विद्यालयों में उत्कृष्टता प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया | विज्ञान संकाय में विद्यालय ने उत्कृष्टता प्रदर्शन सूचकांक में 78.06 अंक हासिल करते हुए इस वर्ग में संभाग भर में प्रथम प्राप्त किया वहीँ वाणिज्य संकाय में विद्यालय ने उत्कृष्टता प्रदर्शन सूचकांक में 65.5 अंक हासिल किये | विद्यालय का समाग्र उत्कृष्टता प्रदर्शन सूचकांक 74.06 अंकों के साथ संभाग भर में तीसरा स्थान रहा | विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं ट्राफी 29 फरवरी 2020 को गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त के हाथों ग्रहण की एवं विद्यालय में आकर प्राचार्य ने इस प्रमाण पत्र एवं ट्राफी को समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को समर्पित करते हुए उन्हें सौंपी | समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की तरफ से उन्होंने गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त को भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन का भरोसा दिलाया |

Tuesday, 3 March 2020

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्रों का Zee TV “माइंड वॉर टी वी शो” के लिए चयन


केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के कक्षा आठवीं के छात्र अरिन्दम शार्थ पंडित एवं कक्षा नववीं के छात्र आयुष सिंह का Zee TV पर प्रसारित होने वाले “माइंड वॉर टी वी शो” के लिए चयन हुआ है | विद्यालय संयोजिका श्रीमती प्रवीण कुमारी ठाकुर ने बताया कि इस शो के लिए स्कूल के बच्चों ने अप्रैल 2019 में नामांकन करवाया था और Zee 5 App डाउनलोड करने के बाद बच्चों ने “ऑनलाइन क्विज़” में भाग लिया | देश भर से 5000 विद्यालयों के 6 लाख छात्र-छात्राओं ने “ऑनलाइन क्विज़” में भाग लिया और उनमें से 96 छात्र-छात्राओं का क्वार्टर फाइनल के लिए चयन हुआ था | दोनों छात्र “ऑनलाइन ऑडिशन” के बाद “माइंड वॉर टी वी शो” में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने 13 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 तक शूटिंग के लिए जयपुर होकर आये हैं | यह कार्यक्रम Zee TV पर प्रत्येक रविवार 26 जनवरी 2020 से सुबह 10:00 बजे प्रसारित होगा | केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्रों पर फिल्माया एपिसोड इस कार्यक्रम के तहत 09 फरवरी 2020 को सुबह 10:00  बजे प्रसारित होगा |
प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया कि हमारे छात्र-छात्राओं में बहुत क्षमताएं हैं बस ज़रूरत हैं तो एक उचित मंच की एवं उपयुक्त मार्गदर्शन की और इस दिशा में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर हमेशा प्रयत्नशील रहेगा एवं भविष्य में भी छात्र-छात्राओं की क्षमताओं को निखारने का प्रयास जारी रहेगा |

Monday, 2 March 2020

प्राथमिक अनुभाग के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गए


 
आज दिनाकं 27.02-20 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर (हि० प्र० ) के प्राथमिक विभाग में सहगामी पाठ्यक्रम क्रियाकलाप के अंतर्गत सत्र 2019-20 में सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढकर भाग लिया | विभन्न प्रकार के क्रियाकलाप जैसे सुलेख प्रतियोगिता (हिंदी/अंग्रेजी), कविता पाठ ,चित्रकला, एकलगान , राखी बनाना ,कहानी सुनना, ग्रीटिंग कार्ड ,दीया और पाट सजाना | विभिन्न सदनों के बीच में भी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जैसे प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, सामूहिकगान और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें से 93 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान हासिल किया ,92 प्रतिभागियों ने दूसरा स्थान हासिल किया और 98 प्रतिभागियों ने तीसरा स्थान हासिल किया | सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य सुनील चौहान द्वारा इनाम और प्रमाण-पत्र वितरित किये गये |उन्होंने समस्त विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि आने वाले सत्र 2020-21 में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में समस्त छात्र-छात्राओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिएप्रेरित किया |