Saturday, 29 February 2020

विद्यालय प्रबंधन समिति की वैठक का आयोजन


आज दिनांक 28 जनवरी 2020 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री हरकेश मीणा जिलाधीश हमीरपुर व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा की गई बैठक में श्री चिरंजीलाल मंडलाधिकारी हमीरपुर, श्री जसवंत सिंह,उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर, श्री विजय , क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर, श्री हेमंत, जिला लोक संपर्क अधिकारी हमीरपुर, श्री विवेक शर्मा, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग हमीरपुर, व श्री कुलदीप कुमार, उपनिदेशक, प्राथमिक शिक्षा हमीरपुरने समिति के सदस्यों के रूप मेंअपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | बैठक के दौरान विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत किया और व विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं जैसे फर्नीचर, विद्यालय भवन की मरम्मत,प्रार्थना सभा मैदान का विस्तार  और नए मंच का निर्माण करवाना, नए बास्केटबॉल के मैदान का निर्माण करवाना आदि समस्याओं को समिति के समक्ष रखा और सत्र की विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया  |
बैठकमेंविगतबैठकोंकेविभिन्नमुद्दोंकीसमीक्षाकीगईऔरलंबितकार्योंकोजल्दपूराकरनेकासुझावअध्यक्षमहोदयनेदिया |विद्यालय के पूर्व छात्रों व अध्यापक- अभिभावकों की संयुक्त समिति तैयार कर उनसे अनुदान स्वरूप  धनराशि एकत्रित कर विद्यालय के विभिन्न कार्यों व जरूरतों को पूर्ण करने का प्रयास करें |साथ में  कायाकल्प परियोजना के तहत विद्यार्थियों को इंजीनीयरिंग की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु योजना तैयार कर कार्यान्वित करने की सुझाव दिया | 
 विद्यालय की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को ध्यान पूर्वक सुना और इन्हें निपटाने के लिए अपनी अपेक्षित सहयोग के लिए आश्वस्त किया |
बैठक के अंत में 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत होने जा रहे श्री जसवंत सिंह , उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया |


No comments:

Post a Comment