Saturday, 29 February 2020

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में “ओलिंपियाड” का आयोजन



06 नवम्बर 2019 से 20 नवम्बर 2019 तक केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विभिन्न विषयों पर आधारित “सिल्वर जोन एजुकेशन फाउंडेशन, नई दिल्ली” के सहयोग से ओलिंपियाड का आयोजन करवाया गया | इस वर्ष अंग्रेजी में 11, हिन्ढी में 06, गणित में 37, सामान्य ज्ञान में 49 एवं विज्ञान में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया | गत वर्षों की भांति इस साल भी प्रतियोगिओं में खूब उत्साह था | गत वर्ष विद्यालय के प्रतिभागीओं का इस ओलिंपियाड में बहुत अच्चा प्रदर्शन रहा है | पिछले साल विद्यालय के छात्रा कुमारी रिया संस्था की “बेटी पढाओ” स्कीम के तहत चयन हुआ था एवं उसको प्रोत्साहन राशि रुपये 5000/- का नकद भुगतान संस्था की तरफ से किया गया था | इस ओलिंपियाड के विद्यालय संयोजक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष श्री केशव राम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी एक छात्रा के नाम की अनुशंसा इस प्रोत्साहन राशि के लिए भेजी जा चुकी है | विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया इस इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वंगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं एवं विद्यालय इस दिशा में हमेशा कार्यरत रहेगा | उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लें एवं विद्यालय का नाम रोशन करें |

No comments:

Post a Comment