आज दिनांक 4 जुलाई
2023 को
केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन अध्यक्ष
श्री हेमराज बैरवा, उपायुक्त हमीरपुर की अध्यक्षता में किया गया | बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के विभिन्न सदस्यों में
श्री संजय कुमार ठाकुर उपनिदेशक एलिमेंट्री एजुकेशन,श्रीमती मोनिका दयाल, अध्यापिका;श्री सुशील शर्मा अभिभावक ,
डॉक्टर आर.के अग्निहोत्री,मुख्या चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर, श्री विवेक लखनपाल,क्षेत्रीय
प्रबंधक एच.आर.टी.सी हमीरपुर,श्री राकेश ठाकुर, एक्स.ई.एन. आई.पी.एच. हमीरपुर;श्री
विवेक शर्मा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पी.डब्ल्यू.डी. हमीरपुर व विद्यालय प्राचार्य
श्री सुनील चौहान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | बैठक में विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान
जी ने विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए किए जा रहे अलग-अलग
प्रयासों और गतिविधियों विश्लेषण कर विद्यालय के उत्त्कृष्ट बोर्ड परिणाम से अवगत
करवाया | बैठक में विद्यालय हित में महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विद्यालय परिसर
भवन की चारदीवारी को लगाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया |
विद्यालय मेंबिजली की ज्यादा खपत को मद्देनज़र रखते हुए विद्यालय में सोलर
प्लांट लगाने का भी निर्णय लिया | अध्यक्ष व उपायुक्त हमीरपुर विद्यालय परिसर व विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण
भी किया और विद्यार्थियों से वार्तालाप की 12वीं कक्षा के विज्ञान के विद्यार्थियों से बात करते हुए
उन्होंने विज्ञान की शिक्षा के महत्व को उजागर किया और उन्हें विज्ञान के मूलभूत
ज्ञान प्राप्ति हेतु प्रेरित किया | विज्ञान की शिक्षा इस बात को ध्यान में रखकर की
जाए कि मानव सभ्यता या समुदाय को किन चीजों की आवश्यकता है उनकी आवश्यकताओं के
अनुसार अनुसंधान पर ध्यान में देते हुए
अध्ययन किया जाए | उन्होंनेविद्यालय की समस्त गतिविधियों सुविधाओं का जायजा लेने
के पश्चात् विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं और शिक्षा के उत्कृष्ट स्तर और
बोर्ड कक्षा के परिणाम की भूरी भूरी प्रशंसा की | बैठक के अंत में विद्यालय
प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने अध्यक्ष महोदय और बैठक में उपस्थित विभिन्न
विभागों से पधारे कर्मठ व सम्मानित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया |
No comments:
Post a Comment