Saturday, 12 August 2023

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में केन्द्रीय विद्यालय संगठनक गुरुग्राम संभाग की (छात्रा U-14, U-17 & U-19 बालिका वर्ग) की शतरंज प्रतिस्पर्धा का आगाज





 आज दिनांक 11 अगस्त 2023 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग द्वारा बालिकाओं के लिए  आयोजिततीन दिवसीय संभागीय शतरंज  खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय प्राचार्य  श्री सुनील चौहान जी के कर कमलों द्वारा किया गया  | इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम संभाग के 60विद्यालयों से  अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 तीन वर्गों में तीन- तीन प्रतिभागी भाग लेंगे | इस प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में  प्रथम तीन स्थानप्राप्त करने वाले  विजेताओंका चयन  केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली शतरंज प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा |

केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग ने प्रतियोगिता के सफल व सुचारुरूप से आयोजन  के निरीक्षण  हेतु श्री अरविन्द कुमार पटियाल को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है |

विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जो  प्रतियोगितानिदेशक भी है  ने बताया कि  प्रतियोगिता  को सफकतापूर्वक पूर्ण करने के लिए विद्यालय ने एक संचालक दल का निर्माण किया है जिसकी अध्यक्षता श्री कृष्ण चंद मुख्य आर्बिटर,श्रीमती सारिका ठाकुर, उप-मुख्य आर्बिटर ,श्री अनूप शर्मा-तकनीकी सहायक व श्री मनीष पटियाल-आर्बिटर की जिम्मेवारी संभालेगे |

मुख्य आर्बिटर -श्री कृष्ण चंद ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी और बेहतर खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रदान की |

  इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील चौहान जी द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में खेलकूद के महत्व से अवगत करवाया गया और खेल के दौरान अच्छी खेल भावना का परिचय देने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों को उनके बेहतर खेल प्रदर्शन  के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी |

Friday, 4 August 2023

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में "कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती सप्ताह" का आयोजन

 


केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में दिनांक 04 अगस्त 2023 को रोटरी क्लब हमीरपुर के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम

 आज दिनांक 04 अगस्त 2023 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विद्यालय इको क्लब व रोटरी क्लब हमीरपुर ने मिल कर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया जिसमें लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया औषधीय व फलदार पौधों के महत्त्व को देखते हुए आंवला,गलगल, हरड़-भेडा,नीम,कीवी आदि पौधों का रोपण किया गया | पौधों के नियमित पोषण व रखरखाव की जिम्मेवारी विद्यालय  इको क्लब के सदस्य-विद्यार्थियों द्वारा  पूर्ण की जाएगी | इस अवसर पर श्री रवि शर्मा ,अध्यक्ष-रोटरी क्लब ,श्री पंकज लखनपाल  (निदेशक-हिम अकादमी),कर्नल एम.एम..शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार(एन.आई.टी.) , श्री. एन.के. शर्मा (कांट्रेक्टर), श्री सतीश कपिल, श्री एस.के.धीमान (मुख्याभियन्ता-सेवानिवृत ),श्री ज्वाला सिंह राणा  (ज्वाला इंडस्ट्रीज) आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |

श्रीमती रोमा टेगटा,प्रभारी,विद्यालय इको क्लब ने कहा कि हमारा  क्लब  पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित है, इसे संरक्षित करने के लिए गो ग्रीन अभियान की शुरूआत की गयी है | आज के वर्तमान पर्यावरण संकट से उबरने और भविष्य सुरक्षित करने का यह एक मात्र उपाय है, जिसके लिए क्लब केसभी सदस्य एवं पदाधिकारी संकल्पित हैं।

श्री रवि शर्मा,अध्यक्ष, रोटरी क्लबहमीरपुर ने बताया कि हम सभी को अच्छी तरह से पता है कि पौधारोपण कितना जरूरी है और पौधारोपण हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए, क्योंकि यदि हमें अपने भविष्य में धरती पर जीवन को बचाना है तो अधिक से अधिक मात्रा में पौधारोपण करने से ही हम बचा सकते हैं।वृक्ष सदैव से हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा रहें हैं , लेकिन आधुनिकता में हमने वृक्षों को बहुत नुकसान पहुंचाया है।अंधाधुंध  कटाई की है इससे तरह-तरह की बीमारियां हुई है,ग्लोबल वार्मिंग हुई है, इसलिए आज हमारा परम कर्तव्य है कि पेड़ लगाएं- पेड़ बचाए, जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे।पौधारोपण का उद्देश्य शुद्ध और स्वच्छ  समाज का निर्माण करना है, जिसमें कृत्रिमता नहीं बल्कि वास्तविकता हो।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि -पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का ध्यान रखना हमारा परम दायित्व बनता है। सभी को अपने स्तर पर पर्यावरण बचाने पर योगदान देना चाहिए। आसपास लगे पेड़ों को जीवित रखें। उनकी देखभाल करें। जहां जरूरी हो वहां पौधे लगाएं। आज पर्यावरण एक जरूरी सवाल ही नहीं बल्कि ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है लेकिन आज लोगों में इसे लेकर कोई जागरूकता नहीं है। पर्यावरण को बचाने और जागरूकता फैलाने के लिए हमारा विद्यालय प्रतिबद्ध है ।पर्यावरण संरक्षण एक ज्वलंत समस्या है। इसके निराकरण के लिये विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को हर संभव प्रयास करने चाहिए। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित विद्यालयइको क्लब व रोटरी क्लब हमीरपुर के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया |






केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में नई शिक्षा निति-2020 पर विस्तृत परिचर्चा का आयोजन

 




केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में बालवाटिका-3 का शुभारंभ

 








Friday, 28 July 2023

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने “मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष-2023” में दान में दिए रुपये 53,830/-

जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से लेकर आजतक हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टिबादल फटनेनदी-नलों में बाढ़ तथा भू-सख्लन से अत्यधिक तवाही हुई है जिसमें बहुमूल्य सम्पति एवं जान-माल की अत्यधिक क्षति हुई है विपदा की इस स्थिति को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर परिवार ने यह निश्चय किया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कुछ धन एकत्रित करके ज़रुरतमंदों तक पहुँचाया जाये ताकि इस विपदा की घड़ी में उनकी कुछ सहायता हो पाए | इस बात को ध्यान में रखकर समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारिओं से “मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष-2023” के धन एकत्रित करने की मुहिम 24 जुलाई 2023 से लेकर 27 जुलाई 2023 तक विद्यालय परिसर में चलाई  गयी | दिनांक 27 जुलाई 2023 को शिक्षकों एवं छात्र प्रतिनिधिओं की एक समिति के समक्ष दानपत्र को खोला गया एवं उसमें  एकत्रित रुपये 53,830/- का बैंक ड्राफ्ट “आपदा राहत कोष-2023” के पक्ष में तैयार करवाया गया एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति एवं जिलाधीश हमीरपुर श्री हेमराज बैरवा, भा. प्र. से. को बैंक ड्राफ्ट सपुर्द किया गया | इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान, श्री रमेश चंद ठाकुर, श्री केशव राम शर्मा, श्री हरीश चंद, श्रीमती शालिनी कुमारी एवं श्रीमती रोमा टेग़टा आदि उपस्थित थे | विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारिओं को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस मुहिम को कामयाब करने के लिए अपना योगदान दिया |



 


 



Monday, 24 July 2023

केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर की छात्रा मिशेल ने “सिल्वर ज़ोन ओलिंपियाड” की पांच स्पर्धाओं में झटके स्वर्ण पदक एवं पदक तालिका में पाया सर्वोच्च स्थान

 





शैक्षिक सत्र 2022-23 के दौरान हुए “सिल्वर ज़ोन ओलिंपियाड” की नौ प्रतिस्पर्धाओं (गणित, विज्ञान, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा, सामाजिक अध्यन, सामान्य ज्ञान, सूचना विज्ञान अभ्यास, तर्क एवं योग्यता तथा STEM विषयों) में भाग लेते हुए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 35 स्वर्ण, 22 रजत एवं 13 कांस्य पदक अपने नाम करते हुए विद्याद्लय एवं जिले का नाम रोशन किया | विद्यालय के छात्रा मिशेल ने कुल पांच स्वर्ण पदक झटकते हुए पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया | प्रग्न्य शर्मा, नवांश मनकोटिया, अन्विषा चौहान, मिशेल, सारांश, शौर्य गुलेरिया, आराध्य चौहान, आरुष गौतम, रिहान, कनिका कुमारी, रूहानी, अंशिका शर्मा, सानिया शर्मा, करण राणा, अनया कुमावत, रणवीर कुमार, प्रज्वल मंडयाल, विरेन ठाकुर, प्रियांशी, दिव्यांश मौदगिल, कीर्ति लखनपाल, निलेश चंदेल, काव्यांश रांगडा, परिधि, अंशुमिता ठाकुर, शिखा ने स्वर्ण अर्पित चौहान, पारस शर्मा, सौरभ, कार्तिक वर्मा, सुकृति सोहल, देवेश कुमार कालिया, प्रतुश बभौरिया, पलक, कशिश चौहान, भानु चौधरी, आस्था, अंशुमिता ठाकुर, साधिका शर्मा, निलेश चंदेल, सारांश, अखिल चौहान, दिनेश कुमार, कर्ण राणा, रिया, वंश मनकोटिया, दिनेश कुमार ने रज़त एवं गुंजन, जानवी, आयुष, रेलिश सिंह, स्वास्तिका, काव्यांश रांगडा, सौरभ, पियूष कपूर, शौर्य राणा, पलक शर्मा, सुनाक्षी, अनिकेत सोहल तथा प्रांजलि ने कांस्य पदक अपने नाम करते हुए उत्कृष्टता का परिचय दिया | प्रांजलि ने राज्य-स्तर पर भी STEM विषय में कांस्य पदक प्राप्त किया | इसके अलावा लगभग 300 छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया |  विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पदक एवं उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया तथा ओलिंपियाड से जुड़े शिक्षकों श्री केशव राम शर्मा, श्रीमती प्रवीण ठाकुर, श्री रमेश चंद ठाकुर एवं श्री अनिल के सार्थक प्रयासों की प्रसंशा की | प्राचार्य तथा सिल्वर जोन ओलिंपियाड के विद्यालय संचालक श्री केशव राम शर्मा ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की तथा भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके |

Saturday, 22 July 2023

आपदा राहत सहायतार्थ : मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने हेतु अपील

 

प्यारे छात्र-छात्राओं एवं आदरणीय अभिभावकों,

नमस्कार !

जैसा कि आप सभी को विदित है कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से लेकर आजतक हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टि, बादल फटने, नदी-नलों में बाढ़ तथा भू-सख्लन से अत्यधिक तवाही हुई है एवं बहुमूल्य सम्पति एवं जन-माल की क्षति हुई है | एक अनुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में लगभग 5000 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है | जो व्यक्ति हमें छोड़कर चले गए उनके लिए तो हम कुछ नहीं कर सकते बस प्रभु से प्रार्थना कर सकते हैं कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान देकर शांति प्रदान करें एवं परिवार को अमूल्य क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे | परन्तु ज़िन्दगी रुक नहीं सकती और जिनका माली नुकसान हुआ है उनकी सहायतार्थ ताकि उनकी ज़िन्दगी जल्दी से पटरी पर चल सके हम सब मिलकर छोटी-मोटी धनराशि एकत्र करके मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देकर उनकी सहायता करें यह हमारा नैतिक दायित्व बनता है | इस आवश्यकता को समझते हुए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों से विनम्र प्रार्थना करता है कि इस मुहिम को कामयाब करने के लिए यथा सामर्थ जितना धन जुटा सकें जुटाएं एवं विद्यालय में रखे दान-पात्र में आगामी सोमवार से लेकर बुधवार (24 जुलाई 2023 से लेकर 26 जुलाई 2023) तक जमा कर दें ताकि एकत्रित पैसे का बैंक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बनवाया जा सके | जो आदरणीय अभिभावक भी व्यक्तिगत तौर पर  दान देना चाहें वे भी विद्यालय के स्वागत कक्ष में रखे दान-पात्र में धनराशि गुप्त रूप से डाल सकते हैं | दान पुर्णतः ऐच्छिक एवं गुप्त होगा तथा प्राचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापकों की मौजूदगी में दान-पात्र को खोला जायेगा |

 

निवेदक

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर परिवार

22 जुलाई 2023

Wednesday, 5 July 2023

विद्यालय प्रबंधन समिति की अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन : 04 जुलाई 2023

 

आज दिनांक 4 जुलाई 2023 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन अध्यक्ष श्री हेमराज बैरवा, उपायुक्त हमीरपुर की अध्यक्षता में किया गया  | बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के विभिन्न सदस्यों में श्री संजय कुमार ठाकुर उपनिदेशक एलिमेंट्री एजुकेशन,श्रीमती मोनिका दयाल, अध्यापिका;श्री सुशील शर्मा अभिभावक , डॉक्टर आर.के अग्निहोत्री,मुख्या चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर, श्री विवेक लखनपाल,क्षेत्रीय प्रबंधक एच.आर.टी.सी हमीरपुर,श्री राकेश ठाकुर, एक्स.ई.एन. आई.पी.एच. हमीरपुर;श्री विवेक शर्मा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पी.डब्ल्यू.डी. हमीरपुर व विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई |  बैठक में विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए किए जा रहे अलग-अलग प्रयासों और गतिविधियों विश्लेषण कर विद्यालय के उत्त्कृष्ट बोर्ड परिणाम से अवगत करवाया | बैठक में विद्यालय हित में महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विद्यालय परिसर भवन की चारदीवारी को लगाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया |

विद्यालय मेंबिजली की ज्यादा खपत को मद्देनज़र रखते हुए विद्यालय में सोलर प्लांट लगाने का भी निर्णय लिया | अध्यक्ष व उपायुक्त हमीरपुर  विद्यालय परिसर व विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण भी किया और विद्यार्थियों से वार्तालाप की 12वीं कक्षा के विज्ञान के विद्यार्थियों से बात करते हुए उन्होंने विज्ञान की शिक्षा के महत्व को उजागर किया और उन्हें विज्ञान के मूलभूत ज्ञान प्राप्ति हेतु  प्रेरित किया |  विज्ञान की शिक्षा इस बात को ध्यान में रखकर की जाए कि मानव सभ्यता या समुदाय को किन चीजों की आवश्यकता है उनकी आवश्यकताओं के अनुसार अनुसंधान पर ध्यान में देते  हुए अध्ययन किया जाए | उन्होंनेविद्यालय की समस्त गतिविधियों सुविधाओं का जायजा लेने के पश्चात्  विद्यालय की  मूलभूत सुविधाओं और शिक्षा के उत्कृष्ट स्तर और बोर्ड कक्षा के परिणाम की भूरी भूरी प्रशंसा की | बैठक के अंत में विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने अध्यक्ष महोदय और बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों से पधारे कर्मठ व सम्मानित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया |






Monday, 23 January 2023

“परीक्षा-पे-चर्चा” कार्यक्रम के तहत “चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन

 

आज केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में “परीक्षा-पे-चर्चा” कार्यक्रम के तहत “चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसका विषय वस्तु “परीक्षा योद्धाओं से परीक्षा मन्त्र” थे जिसके अंतर्गत कुल 25 शीर्षक दिए गए | इसमें जिले के चुनिन्दा सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 83 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | प्रतिभागी विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर, केंद्रीय विद्यालय नादौन, जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर,  हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर, ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अणु, सुपर मैगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर, सनातन धर्म पब्लिक स्कूल दोसड़का, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल कांगू, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हमीरपुर,  सेवन स्टार पब्लिक स्कूल वणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा आदि शामिल हैं | प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के प्रति बहुत उत्साहित नज़र आये एवं वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करते नज़र आये | उनके अनुसार इस तरह की प्रतियोगिता उन्हें मानसिक सकून प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगीं जिससे परीक्षा का तनाव कम होगा एवं वे अपनी परीक्षाओं पर और अधिक ध्यान केन्द्रित कर सकेगें | हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की छात्रा ईरा शर्मा के अनुसार परीक्षा एक खेल है इसे आनंद के साथ विना किसी तनाव के खेलना चाहिए | चित्रकला प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने हेतु चित्रकला क्षेत्र के अनुभवी शिक्षकों का एक पैनल बनाया गया है जोकि विजेताओं का चयन करेंगे एवं श्री आर. सी. शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अणु, हमीरपुर विजेताओं को समान्नित करेंगें | विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने प्रतिभागीओं के उत्साह एवं  विद्यालय के समस्त शिक्षकों का जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु अपनी सेवाएं दी की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं दुसरे विद्यालयों से आये शिक्षकों एवं मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया |