आज दिनांक 21
दिसम्बर 2019 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर “EXIDE GROUP” द्वारा आयोजित “चित्रकला
प्रतियोगिता – कलर योर ड्रीम” के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया | पिछले सप्ताह
इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय में कला शिक्षक श्री कमल किशोर की अगुवाई में
संपन्न हुआ था | इसमें कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा नवमीं तक के छात्र-छात्राओं ने
भाग लिया एवं कक्षावार प्रथम तीन स्थान पर रहे प्रतिभागीओं को ट्रॉफी देकर
प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने सम्मानित किया | विजेता छात्र-छात्राओं में रीदित,
रौनक, अनन्या, सौरभ, कृतिका, सागर, कीर्ति, तन्मय, शिवेन, रिद्धिमा, खुशबू,
आदित्य, अनुराग, अरिहंत, अंशिता, आशना, तन्वी, सचित, मानसी, अंकिता, दीपक, अनीशा,
आदर्श, कनिष्का, सानिया, शालिन और प्रेरणा क्रमशः कक्षावार पुरस्कृत किये गए |
इसके साथ ही
केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली के द्वारा कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं के शिक्षक-शिक्षिकाओं को केन्द्रीय माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित विगत वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यालय के
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया | सम्मान
पाने वालों में सर्वश्री वीरेंदर सिंह (पूर्व प्राचार्य), रमेश चंद ठाकुर, मीना
कुमारी, शालिनी कुमारी, संजीव चंदेल, प्रवीण ठाकुर, नीनू बाला, सीमा देवी, सुरेश
मौदगिल, सुमन बाला, धर्मेन्दर दरोच, दिनेश हीर, प्रियंका शर्मा, शिल्पा राणा, राज
कुमारी सिंह एवं कांशी राम शामिल रहे |
प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने इन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं आशा
व्यक्त कि इस वर्ष भी सभी शिक्षक उत्कृष्ट परिणाम ददेकर विद्यालय का नाम रोशन
करेंगें |
इसके साथ ही
विद्यालय की चार छात्राओं शालिनी, रितिका, मुस्कान एवं श्रधा ने योग प्रतियोगिता
टी. वी. रियलिटी शो – “टैलेंट का महासंग्राम - किसमें कितना है दम” के पांच चरणों में भाग लिया
एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया | इस प्रतियोगिता का आयोजन तन्वी वेंचेर्स इंडिया
(प्रा. लिमिटेड) द्वारा किया गया और इसे डी. डी. स्पोर्ट्स एवं पी.
टी. सी. पंजाबी पर प्रसारित किया गया था | इन छात्राओं को एक लघु फिल्म “एक पहल”
में काम करने का संस्था द्वारा प्रस्ताव मिला है | इन छात्राओं को भी प्राचार्य ने
सम्मानित किया |
इसके साथ ही आज
विद्यालय में क्रिसमस त्यौहार का आजोजन बड़े हर्षोल्लास एवं धूम-धाम से किया गया |
प्राथमिक अनुभाग के बच्चे सजधज कर शांता क्लाउस बनकर आये थे एवं उन्होंने बच्चों
में उपहार वितरित किये एवं अपनी प्रस्तुतिओं से समां बांधा | प्राचार्य श्री सुनील
चौहान से समस्त छात्र-छात्राओं एवं
कर्मचारिओं को क्रिसमस की बधाई दी |
No comments:
Post a Comment