आज दिनांक 24 अगस्त 2018 को केन्द्रीय
विद्यालय हमीरपुर में केन्द्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग के धर्मशाला संकुल
का सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता व राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ. ऋचा वर्मा, अध्यक्षा विद्यालय
प्रबंधन समिति एवं उपायुक्त जिला हमीरपुर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ | इस अवसर पर
विद्यालय के प्राचार्य श्री वीरेंदर सिंह ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया और इस
प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला व विद्यालय के
विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत गाकर
अतिथियों का स्वागत किया |
इस वर्ष की
सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता का विषय “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के विषय पर आधारित
है | इस दो दिवसीय
प्रतियोगिता में धर्मशाला संकुल के 9 विद्यालयों के कुल 389 छात्र-छात्राएं एवं 41 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग ले रही हैं | इस समारोह में लोक
नृत्य (असम), काव्यपाठ, रचनात्मक लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न विद्यालय इस वर्ष के राज्य
विषय (असम) पर आधारित अपनी परियोजनाओं का भी
प्रदर्शन करेंगे | विजेता प्रतिभागी संभागीय स्तर पर
होने वाली सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी व राष्ट्रीय एकता शिविर में धर्मशाला संकुल
का प्रतिनिधित्व करेंगे | प्रतियोगिता के सफल निष्पादन एवं निष्पक्ष जाँच के लिए विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी शिक्षाविदों को भी आमंत्रित किया गया है |
मुख्यातिथि महोदया डॉ. ऋचा
वर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में इस समारोह के सफ़ल आयोजन की कामना की तथा संविधान एवं भारतीय
संस्कृति का हवाला देते हुए “एक भारत श्रेष्ठ भारत”
विषय पर प्रकाश डाला तथा छात्र-छात्राओं
एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए आह्वाहन किया
कि वे श्रेष्ठ भारत निर्माण में अपनी भागीदारी
सुनिशित करें |
No comments:
Post a Comment