Wednesday, 11 July 2018

स्नातक शिक्षक - विज्ञान कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 11 जुलाई 2018 से लेकर 13 जुलाई 2018 तक केंद्रीय विद्यालय संगठन, गुरुग्राम संभाग के विज्ञान अध्यापकों का त्रिदिवसीय  "स्नातक शिक्षक - विज्ञान" कार्यशाला का आयोजन का उद्घाटन गुरुग्राम संभाग की सहायक आयुक्ता सुश्री कांता रानी चुग के द्वारा संपन्न हुआ | इस कार्यशाला में शिक्षक दैनिक शिक्षण में प्रयोग की जाने वाली विभिन्न शिक्षण विधियों के उपर परिचर्चा करेंगे |

No comments:

Post a Comment