आज केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में “परीक्षा-पे-चर्चा” कार्यक्रम के तहत “चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसका विषय वस्तु “परीक्षा योद्धाओं से परीक्षा मन्त्र” थे जिसके अंतर्गत कुल 25 शीर्षक दिए गए | इसमें जिले के चुनिन्दा सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 83 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | प्रतिभागी विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर, केंद्रीय विद्यालय नादौन, जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर, ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अणु, सुपर मैगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर, सनातन धर्म पब्लिक स्कूल दोसड़का, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल कांगू, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हमीरपुर, सेवन स्टार पब्लिक स्कूल वणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा आदि शामिल हैं | प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के प्रति बहुत उत्साहित नज़र आये एवं वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करते नज़र आये | उनके अनुसार इस तरह की प्रतियोगिता उन्हें मानसिक सकून प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगीं जिससे परीक्षा का तनाव कम होगा एवं वे अपनी परीक्षाओं पर और अधिक ध्यान केन्द्रित कर सकेगें | हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की छात्रा ईरा शर्मा के अनुसार परीक्षा एक खेल है इसे आनंद के साथ विना किसी तनाव के खेलना चाहिए | चित्रकला प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने हेतु चित्रकला क्षेत्र के अनुभवी शिक्षकों का एक पैनल बनाया गया है जोकि विजेताओं का चयन करेंगे एवं श्री आर. सी. शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अणु, हमीरपुर विजेताओं को समान्नित करेंगें | विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने प्रतिभागीओं के उत्साह एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों का जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु अपनी सेवाएं दी की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं दुसरे विद्यालयों से आये शिक्षकों एवं मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया |